उत्तर प्रदेश के आगरा में रोडवेज विभाग महिलाओं को बस चलाने की निशुल्क ट्रेनिंग देगा। पहले चरण में 17 महिला चालक तैयार की जाएंगी। इसके बाद इन्हें नौकरी मिलेगी। रोडवेज बसों में महिला को परिचालक की ड्यूटी करते देखा होगा, लेकिन अब बस की कमान भी बेटियों के हाथ में होगी। परिवहन निगम की तरफ से महिलाओं के लिए बस चलाने की ट्रेनिंग देने का कोर्स शुरू किया गया है। इसके लिए शहर की बेटियां भी आवेदन कर सकती हैं। 24 माह की ट्रेनिंग के बाद संविदा पर बस चालक की नौकरी मिलेगी। महिलाओं को बस चलाने की ट्रेनिंग कानपुर के मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में दी जाएगी। कोर्स के दौरान महिलाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर-तीन कोर्स तीन माह का होगा। इसके बाद कौशल विकास मिशन के तहत निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल एएफडीसी दिल्ली के माध्यम से एसेसमेंट कराया जाएगा। इस कोर्स को पास करने के बाद अगले चरण में कॉमर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 का कोर्स करना होगा। यह कोर्स चार माह का होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान हर अभ्यर्थी को छह हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। कोर्स करने की इच्छुक महिला अभ्यर्थी रामपाल मौर्य से 9792746532 नंबर पर संपर्क कर सकती है। इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शिक्षा आठवीं पास होनी चाहिए। इसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, लंबाई 5 फीट 3 इंच और आयु अधिकतम 34 वर्ष रखी गई है।


































