उत्तर प्रदेश के इटावा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को शहर से लेकर जिले भर में गणेश चतुर्थी की धूम रही। प्रथम पूज्य देवता भगवान श्री गणेश की घरों से लेकर पंडालों में विधि विधान व मंत्रोच्चार के बीच गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं, मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पूजा अर्चना कर उन्हें मोदक अर्पित किए शहर में श्री कालीबाड़ी मंदिर में विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित की गई। मंदिर में 87 वां गणेश महोत्सव शुरू हो गया। मंगलवार को पं.देवेंद्र कुमार व पं.राम सुमरन के मंत्रोच्चार के दौरान आयोजक व वेदांताचार्य स्वामी सुबोधानंद महाराज की देखरेख में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। सुबह-शाम आठ बजे गणेश जी की आरती होगी। बुधवार से मंदिर परिसर में श्री मद्भागवत कथा दोपहर एक बजे से शुरू होगी। जो 26 सितंबर तक चलेगी। जिला कारागार के पीछे स्थित श्री झूलेलाल मंदिर के पुजारी पं. राज कुमार शर्मा ने पूजा अर्चना कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कराई। केशव दास दासवानी, रोशनी दासवानी, कोमल दासवानी, चिराग शर्मा आदि ने पूजा अर्चना की। पुजारी ने बताया कि रोजाना रात आठ बजे से महिलाएं गरवा व डांडिया नृत्य पेश करेंगी। 24 सितंबर को गजानन की महाआरती होगी। इसी दिन हिमालय पर विराजित भगवान शंकर और काली जी का नृत्य कार्यक्रम होगा। एसडी फील्ड स्थित शिव मंदिर के पास कलश यात्रा के साथ गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। पं.आचार्य उत्कर्ष पांडेय ने पूजा अर्चना कर प्रतिमा की स्थापना करवाई। शाम को केक काटा गया। आयोजक विकास यादव ने बताया कि रोजाना शाम को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। घटिया अजमत अली स्थित मोहल्ला करौल में अनुराधा यादव ने घर में 10वीं बार रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश की स्थापना की। पूरे परिवार ने भक्तिभाव से आरती की और प्रसाद वितरण किया। बकेवर। गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ लखना व बकेवर में शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। लखना में गणेश महोत्सव समिति ने पुराना नहर पुल के पास स्थित शिव मंदिर के परिसर में आचार्य इंद्रेश शास्त्री ने विधि विधान से गजानन की प्रतिमा स्थापित कराई। कस्बे में पुराना ठाकुरान मोहाल, तालेश्वर महादेव मंदिर, खेड़ा मोहल्ला मातन टोला में माता देवी मंदिर के अलावा बकेवर के औरैया रोड स्थित परमहंस मंदिर व भरथना रोड स्थित बीआरसी के सामने इस बार गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। बकेवर में कई स्थानों पर पूजा पंडाल में कलश यात्रा के बाद गणेश प्रतिमा स्थापना स्थापित की गई। भरथना। मोहल्ला पुराना भरथना में श्री गणेश चतुर्थी के मौके पर समाजसेवी राजकमल तिवारी ने श्री गणेश की स्थापना के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन व आरती की। इस दौरान उनकी पत्नी रेनू तिवारी व परिजनों समेत श्रद्धालु मौजूद रहे। मोहल्ला ब्रजराज नगर में सोनू गुप्ता व रामअवतार ने गणेश की स्थापना के बाद आरती की। इससे पूर्व ढोल-नगाड़ों के साथ महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर चल रहीं थी। इसके अलावा महावीर नगर,गांधी नगर,मोतीगंज समेत गांव बेर में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की।)जसवंतनगर। कैस्त हाईवे स्थित बचपन ए प्ले स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के एमडी राहुल दीक्षित ने गणेश प्रतिमा की आरती उतारी व बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्व के बारे में बताया। बच्चों ने श्री गणेश की मूर्ति को पर्यावरण की दृष्टि से बनाया। बच्चे भी रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए। मोदक व लड्डू आदि का भोग लगाकर वितरित किया गया।