उत्तर प्रदेश के बदायूं। बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे पर कछला पुख्ता के नजदीक टोल प्लाजा बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। यहीं से बाईपास निकलेगा। टोल प्लाजा और बाईपास के निर्माण की तैयारियों के साथ ही जमीन के अधिग्रहण का काम भी शुरू हो गया है।बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं।
फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों का पहले फेज पर ज्यादा ध्यान है लेकिन इसके साथ-साथ कासगंज से लेकर बरेली तक सभी तैयारियां चल रहीं हैं। कासगंज से लेकर बदायूं तक बंगलुरू की सीकॉन कंपनी डीपीआर तैयार करने में लगी है। तमाम मकानों, दुकानों और अन्य बिल्डिंगों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। कछला इलाके में कहीं टोल प्लाजा का निर्माण कराया जाएगा लेकिन अब इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। नेशनल हाईवे का यह टोल प्लाजा कछला पुख्ता के नजदीक बनेगा। वहीं से कछला का बाईपास होकर निकलेगा।
बताया जा रहा है कि कछला के अलावा उझानी इलाके में भी बाईपास बनाया जाएगा। इसके लिए जगह खरीदने का काम शुरू कर दिया गया है एनएचएआई की ओर से बदायूं से कासगंज तक तीन बड़े पुल बनाए जाएंगें। उनमें एक कछला, सोतनदी, और बुटला खंजन के पुल शामिल हैं जबकि आठ छोटे पुल बनाए जाएंगे। तो वहीं 15 अंडरपास बनाने का काम होगा। इनमें सबसे ज्यादा अंडरपास शहर के बाईपास पर होंगे। बताया जा रहा है कि इस बाईपास पर बरेली-बदायूं हाईवे को जोड़ने टीप्वाइंट, आंवला-बदायूं चौराहा, सरदार पटेल चौराहा, आसरा आवास चौराहा, एआरटीओ चौराहा और राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहे पर अंडरपास बनेंगे। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी हे
h1740v
kyvxxu
ptdfGgVZ
SgmjibhtdUJueI
wlumhFYUxsntZv
iklqRJwP
lGEuCLZecRzTX