उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भगौतीपुर में शुक्रवार रात खेत पर जा रहे किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। सींग लगने से बुरी तरह से घायल किसान को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। भगौतीपुर गांव निवासी गोविंद सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई ओविंद सिंह (28) खेती किसानी करता था। वह खेत की रखवाली करने के लिए शुक्रवार रात घर से निकला था। रास्ते में एक सांड़ ने ओविंद पर हमला कर दिया और कुछ दूर तक घसीटकर हमला करता रहा। चीखने-चिल्लाने पर कुछ ग्रामीण दौड़े और लाठी मारकर किसी तरह ओविंद को सांड़ से बचाया। शरीर व सीने में कई जगह सींग घुसने से बेसुध होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। अचेत अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर पुलिस व सदर तहसील में सूचना दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्र ने बताया कि सांड़ के हमले से किसान की मौत की जानकारी मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे