आगरा समाचार उत्तर प्रदेश के आगरा मे एक हादसे ने घर के चिरागो को बुझा दिया जबकि पिता कि पहले ही मौत हो चुकी थी जिला हाथरस के सिकंदराराऊ थानांतर्गत गांव गिनौली निवासी देवेंद्र के पुत्र भूपेंद्र (21) और संकेश कुमार (18) शनिवार की देर शाम अपनी फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए सहपऊ जा रहे थे। घर से निकलने के बाद दोनों सबसे पहले अपनी बुआ मीना देवी निवासी रेजुआ थाना अवागढ़ के घर पहुंचे। यहां सबसे मेल-मिलाप के बाद दूसरी बुआ सुनीता निवासी बुढ़ाइच थाना सहपऊ के लिए निकले, तो मीना देवी ने मना किया कि रात हो गई है यहीं रुक जाओ, लेकिन दोनों भाई जिद करके वहां से निकल गए। रास्ते में
जलेसर-सादाबाद मार्ग पर गांव पत्थर की सराय के पास कोई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मार गया। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस इनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां चिकित्सकों ने इनको मृत घोषित कर दिया। परिजन को सूचना दी गई। खबर मिलते ही घर में हा-हाकार मच गया। सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों के तहेरे भाई कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चाचा देवेंद्र की पहले ही बीमारी से मौत हो गई थी। उसके लगभग दो वर्ष बाद बड़े भाई कपिल (26) की भी सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई थी। वह ट्रक चालक था। अब भूपेंद्र व संकेश की मौत के बाद घर में कोई पुरुष नहीं बचा है। कृष्ण कुमार ने बताया कि 9 माह पूर्व ही भूपेंद्र की शादी हुई थी। दो बहने थीं जिनकी शादी पहले ही हो चुकी है।
एटा के पास ही किसी गांव से भूपेंद्र की शादी हुई थी। लोगों का कहना था कि एक हंसता-खेलता परिवार इस दुर्घटना के बाद बिल्कुल ही बिखर गया है। घर में केवल सास-बहू बची हैं। बाइक सवार दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने जलेसर थाना क्षेत्र में टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले कि जांच कर रही हे

































