कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे जाजमऊ स्थित बाबा सिद्धनाथ धाम के कॉरिडोर का शिलान्यास शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडे ने किया। इसके पूर्व उन्होंने पूजा अर्चना की। कॉरिडोर निर्माण के पहले चरण में 4.09 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। नगर निगम की अवस्थापना निधि के इस बजट से बाबा सिद्धनाथ धाम मंदिर के आसपास फुटपाथ, मंदिर का सौंदर्यीकरण, पार्किंग व मार्ग प्रकाश के कार्य होने हैं।
सतीश महाना ने कहा कि मंदिर कॉरिडोर निर्माण के साथ ही जाजमऊ मंदिर को जोड़ती सड़क का निर्माण भी कराया जाएगा। यहां भी काशी और अयोध्या की तरह आर्थिक विकास होगा। इससे बाहर से आने जाने वाले लोगों से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। मां गंगा को साफ रखने की भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अगर यह दूषित होती है, इसमें हम सभी की लापरवाही है।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद इस दौरान नगर आयुक्त शिवशणप्पा जीएन, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, सहायक अभियंता दिवाकर भाष्कर, बीडी राय, पार्षद कैलाश पांडेय, वेद प्रकाश, करन महाना, अमरनाथ, सीबू गुप्ता, जाजमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अकलाख अहमद, मनोज शर्मा, मुरारी अवस्थी, धर्मेंद्र चौरसिया आदि रहे।