मथुरा समाचार उत्तर प्रदेश के मथुरा मे एक कार मे जली हुई लाश मिली हे ऐसा मामला देखकर पुलिस वाले हैरान हे खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने देखा को उनकी रूह कांप गई। हत्या कर जलाने की आशंका जताई जा रही है। मथुरा में सोमवार की सुबह खेत किनारे सड़क पर एक स्विफ्ट कार जली हुई मिली। कार में एक युवक की लाश जली हुई मिली।
घटना देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा फरह थाना क्षेत्र के परखम रोड स्थित पंडित दीनदयाल धाम के पास हुआ पुलिस मामले कि जांच कर रही हे