बांदा ज़िले मे एक स्कूली वेन गहरी खाई मे गिर गयी बांदा के बबेरु कस्बे के सनराइज पब्लिक इंटर कॉलेज की मैजिक वैन मरका से छात्रों को लेकर बबेरू स्कूल आते समय भभुवा गांव मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बगल की खाई में पलट गई। जिसमें सवार 8 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद तीन छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य छात्रों का इलाज किया जा रहा है। परिजनो मे आक्रोस हे ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ पुलिस जांच मे जुटी हे



































Keep functioning ,impressive job!