कानपुर हो या काही ओर सड़क दुर्घटनाए रोज होती हे मंगलवार देर रात पनकी थाना क्षेत्र में एलएमएल चौराहे के पास हाईवे पर लोडर और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे में लोडर चालक धर्मेंद्र तिवारी निवासी राजीव विहार नौबस्ता व एक साथी की मौत हुई है। वहीं घायलों में सुनील कुमार मिश्रा, नवीन वाजपेई आदि शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी की दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी पास के लोगो ने कानपुर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शवो को कब्जे मे ले लिया हे पुलिस जांच मे जुटी हे