कानपुर के झकरकती बस स्टैंड पर होली वाले दिन डेढ़ लाख यात्रियो ने सफर किया होली के एक दिन पहले छह और सात मार्च को आने वाले और होली मनाकर लौटने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ रविवार 12 मार्च को रही इन दिनों में ही सबसे ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई।कानपुर क्षेत्र की परिवहन निगम की बसों से यात्रियों का किराया 10 दिनों में 8.60 करोड़ रुपये हासिल हुआ। इसमें छह और सात मार्च को एक करोड़ 10 लाख और एक करोड़ 16 लाख रुपये के टिकट बने। जबकि होली बाद रविवार को एक करोड़ 15 लाख रुपये के टिकट बने। आम दिनों में एक दिन में 60 से 65 लाख रुपये की आमदनी होती है। इन दिनों में प्रतिदिन करीब कानपुर की बसों में 90 हजार यात्रियों ने सफर किया होली पर यात्री लोड बेहतर मिला करीब 60 हजार यात्रियों ने एक दिन में कानपुर से जनरल टिकट लेकर यात्रा की। होली पर 10 दिनों का औसत टिकटों की बिक्री 45 हजार टिकट प्रतिदिन की रही। सरकार की इस होली मे अच्छी कमाई हो गयी