उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी के चंद्रपुर जमौली के एक ट्रक ड्राइवर के शव फंदे से लटकता मिला था शव को देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है चंद्रपुर जमौली निवासी ट्रक चालक ऋषभ (27) का शव शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचने पर चीख पुकार मच गई। पत्नी गीता देवी, पिता रामकेश व परिजन रो-रोकर बेहाल रहे। उधर, रविवार सुबह 10 बजे तक हत्या की रिपोर्ट दर्ज न होने पर परिजन शव को गांव के बाहर ब्रह्मदेव मंदिर के पास ले गए। वहां परिजनों ने शव को औरैया- कंचौसी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और कार्रवाई करने की मांग करने लगे।शनिवार को ऋषभ का शव गांव के बाहर आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था। सीओ एमपी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होना बताया गया है। पत्नी की तहरीर के आधार पर गांव के गोविंद कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कंचौसी-औरैया मार्ग जिले को कानपुर देहात से जोड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 1000 लोग आवागमन करते हैं। रविवार को भाई दूज के दिन सुबह शव रखकर जाम लगा देने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। छोटे वाहनों को तो स्थानीय लोग गांव की गलियों से निकलवाते रहे मगर बड़े वाहनों के चालकों को तीन घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है


































