उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बस स्टैंड पर भारी भीड़ दिखी लोग अपने अपने काम पर वापस जाने के बसों में जगह न मिलने से परेशान दिखे मैनपुरी। होली के त्योहार की छुट्टियां खत्म होने के बाद रविवार को नौकरीपेशा लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं। इसके चलते शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। दिल्ली और आगरा जाने वाली बसों में यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ रही। कानपुर और इटावा के लिए यात्रियों का बसों का इंतजार करना पड़ा।दूर शहरों में नौकरी कर रहे लोग और पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों ने होली की छुट्टी में अपने घर आकर परिवार के साथ त्योहार मनाया। रविवार को त्योहार की छुट्टियां खत्म होने के बाद लोग अपने काम पर लौटे। विद्यार्थी भी अपने-अपने छात्रावास के लिए रवाना हो गए।इसीलिए लोगो का हुजूम बस स्टैंड और स्टेशनों पर दिखा