उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में होली के त्यौहार की वापसी की भीड़ इतनी थी कि लोगो को ट्रेनों और बसों में चढ़ने के लिए बड़ी मसक्क्त करनी पड़ी होली मनाकर लोग अपनी रोजी रोटी पर दुबारा लौट रहे है इसीलिए हर जगह इतनी भीड़ है की लोगो को जाने के लिए ट्रेनों और बसों में जगह नहीं मिल पा रही है लोगो को लटककर यात्रा करने को मजबूर है गोरखपुर। होली मनाने दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु समेत बड़े शहरों से आए लोग होली के बाद अब काम पर लौटने लगे हैं। दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्कक्रांति, सत्याग्रह आदि ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों को दुश्वारियों के बीच सफर करना पड़ रहा है।
गोरखपुर मंडल के लोग बड़ी संख्या में होली पर घर आए थे। अब वे वापस लौटने लगे हैं। रविवार की दोपहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर गोरखधाम एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। प्लेटफार्म पर लोगों के पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जैसे ही ट्रेन के प्लेटफार्म पर आई, लोगों का हुजूम ट्रेन की ओर दौड़ पड़ा। ट्रेन के दरवाजों से लोग ट्रेन के अंदर घुसने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आए। जो लोग दरवाजों से ट्रेन में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे, वह लोग स्लीपर और जनरल कोच की आपातकालीन खिड़कियों से ट्रेन के अंदर घुसते हुए दिखाई दिए। करीब आधे घंटे तक पूरे प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आया। अपनी मंजिल तक तो सभी को पहुँचना है