उत्तर प्रदेश के आगरा में सोरोंजी। ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग ग्राम गंगागढ़ निवासी रेखा(28) पत्नी पुष्पेंद्र ने रविवार शाम जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मानपुर नगरिया से मायके वाले मौके पर पहुंच गए। मृतका रेखा के भाई वीरेश का आरोप है कि उसका पति पुष्पेंद्र, देवर परमानंद व राहुल उसका उत्पीड़न करते थे। उसने पति पुष्पेंद्र साहू, देवर परमानंद एवं राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की ।पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































