उत्तर प्रदेश के मथुरा। जंक्शन स्थित सर्कुलेटिंग एरिया के बंद पड़े पंप हाउस की कोठरी में अर्धनग्न मिली नाबालिग की सोमवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी। एसएसपी ने सीओ सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है। इसमें धौलीप्याऊ, बाग बहादुर एवं बीएसए चौकी प्रभारी शामिल हैं। तीनों टीमें अलग अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है।विदित हो कि रविवार की प्रात: जंक्शन स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित बंद पड़े पंप हाउस नंबर एक की कोठरी में अर्धनग्न नाबालिग लड़की का शव मिला था। पुलिस ने कपड़ा डालकर उसके शरीर को ढका था। फोरेंसिक टीम ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर सबूत तलाशे, साथ ही डॉग स्क्वैड ने भी घंटों तक सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वालों का सुरागकशी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सीओ सिटी अभिषेक तिवारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है। धौलीप्याऊ, बाग बहादुर एवं बीएसए कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी को कमान सौंपी है।सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मृतका की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक की जांच में पता चला कि मृतका स्टेशन के आसपास ही घूमती रहती थी। इसकी पुष्टि स्टेशन के आसपास घूमने वाले नशेड़ी एवं कबाड़ा बीनने वालों ने की।पुलिस मामले की जांच कर रही हे