उत्तर प्रदेश के आगरा में कंटेनर की टक्कर से सादाबाद के एक शिक्षक का परिवार हाईवे पर कार में फंस गया। राहगीरों ने बाहर निकाला। चारों लोगों को चोट लगी थी। दंपती दो बच्चों के साथ शास्त्रीपुरम से लौट रहे थे। हादसा आईएसबीटी के सामने सेंट कॉनरेड की तरफ कंटनेर की टक्कर से कार बुरी तरह पिचक गई। परिवार अंदर फंस गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।सादाबाद निवासी सोनू अग्रवाल शिक्षक हैं। शास्त्रीपुरम में उनकी ससुराल है। वह पत्नी सुरभि, बेटा सात्विक (10) व आयुष (सात) के साथ ससुराल आए थे। सास की तबीयत खराब है। रात करीब साढ़े दस बजे सादाबाद लौटते समय हादसा हुआ। आईएसबीटी के सामने सेंट कॉनरेड की तरफ कंटनेर की टक्कर से कार पिचक गई।घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती दयालबाग चौकी इंचार्ज हरीश शर्मा हादसे की सूचना पर पहुंचे। सोनू अग्रवाल ड्राइविंग सीट पर थे। पत्नी और दोनों बेटे पिछली सीट पर थे। कार पिचक जाने से उसके दरवाजे नहीं खुल रहे थे। परिजन अंदर फंसे थे। सभी को इलाज के लिए करीबी अस्पताल भेजा गया। हादसा कट के पास हुआ।।पुलिस मामले की जांच कर रही हे