उत्तर प्रदेश के झांसी नई कबाड़ नीति लागू करने में परिवहन विभाग के पसीने छूट रहे हैं। झांसी मंडल में 15 साल की आयु पूरी करने वाले 609 सरकारी वाहन कबाड़ किए जाने थे, लेकिन यह धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। हालांकि आरटीओ ने इन वाहनों का नवीनीकरण रोक दिया है। केंद्र सरकार की नई कबाड़ नीति को यूपी सरकार ने भी लागू कर दिया है। इसके मुताबिक सबसे पहले पंद्रह साल पुराने सरकारी वाहनों को कबाड़ किया जाना था लेकिन अभी तक किसी भी महकमे ने वाहनों को कबाड़ में भेजना शुरू नहीं किया। आरटीओ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंडल में 15 वर्ष की आयु वाले कुल 609 वाहन हैं। इसमें झांसी में सबसे अधिक 435, ललितपुर मेंं 153 और जालौन में 21 वाहन हैं। यह वाहन पुलिस विभाग, नगर निगम, जेडीए, मंडी परिषद, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, ग्राम विकास विभाग, आबकारी विभाग, लघु सिंचाई विभाग जैसे विभाग के पास हैं। कबाड़ नीति के मुताबिक इन वाहनों को हटाने के लिए परिवहन विभाग ने कहा है, लेकिन अभी तक इनमें से किसी महकमे ने कार्रवाई आरंभ नहीं की। आरटीओ आरआर सोनी का कहना है कि सभी विभागों से सूची मंगा ली गई है। स्क्रैप पॉलिसी के मुताबिक जल्द ही कार्रवाई आरंभ होगी


































