उत्तराखंड के हरिद्वार कांवड़ यात्रा के दौरान बरसात ट्रेनों के संचालन के लिए मुसीबत बन गई है। शामली से होकर जाने वाली चार ट्रेनें स्थगित रहीं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन यार्ड ट्रेनों से हाउस फुल हो जाने के बाद मुरादाबाद रेलवे खंड ने दिल्ली-शामली, हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार रेलवे स्टेशन यार्ड पर लेने से इंकार कर दिया। जिसके कारण ट्रेन शामली रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची तथा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली मंडल के रेलवे अधिकारियों के अनुरोध पर दिल्ली-शामली, हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन तक चलाया गया।मंगलवार को भारी वर्षा के दौरान हरिद्वार-देहरादून के बीच पुल बह जाने के बाद मुरादाबाद रेलवे खंड ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन यार्ड पर ट्रेनों के आने पर रोक लगा दी थी। इस बात की सूचना दिल्ली मंडल के रेलवे के अफसरों को दे दी गई। दिल्ली रेलवे कंट्रोल रूम से दिल्ली-शामली होकर हरिद्वार जाने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन को शामली रेलवे स्टेशन तक संचालन की घोषणा कर दी गई। जिससे शामली रेलवे स्टेशन पर शिवभक्त कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।जीआरपी थाना प्रभारियों की सूचना पर एसपी अभिषेक कुमार, सीओ सिटी बिजेंद्र भड़ाना समेत शामली आसपास के थानों की पुलिस फोर्स शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मौके को देखकर एसपी अिभषेक कुमार ने दिल्ली मंडल डीआरएम डिंपी गर्ग से बात की।डीआरएम से बात कर दिल्ली-हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन को ज्वालापुर संचालन करने की अनुमति दी गई। बाद में 12 बजे के बाद दिल्ली-हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। उत्तर रेलवे यातायात निरीक्षक सुनील कुमार धीमान ने बताया कि बुधवार को हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन समेत चार ट्रेन स्थगित रहीं। जिनमें दिल्ली से शामली होकर सहारनपुर जाने वाली 01619, हरिद्वार- शामली होकर दिल्ली जाने वाली पैसेंजर 1406, दिल्ली-शामली होकर सहारनपुर जाने वाली 04401, 04402 पैसेंजर ट्रेनें शामिल है।