उत्तर प्रदेश के झांसी छावनी क्षेत्र में डाली जा रही बुंदेलखंड की पहली सीवरेज लाइन के निर्माण का काम पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए बजट की अंतिम किस्त जारी कर दी गई है। इस साल के अंत तक काम पूरा करने की तैयारी है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार की ओर से झांसी छावनी क्षेत्र में साल 2019 में सीवरेज लाइन डालने का काम शुरू किया गया था, जो 2021 में पूरा होना था। 25 करोड़ रुपये की लागत से सदर बाजार के मुहल्लाें, लालकुर्ती, तोपखाना समेत छावनी के क्षेत्र में सीवरेज लाइन डाली जानी थी। लेकिन, बजट की कमी और कोरोना काल की बंदिशों की वजह से बीच में यह काम धीमा पड़ गया था। लेकिन, अब जाकर केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए बजट की सात करोड़ रुपये की आखिरी किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही काम ने रफ्तार पकड़ ली है। कैंट बोर्ड के सीईओ दीपक मोहन के अनुसार आगामी पांच-छह महीने में काम पूरा हो जाएगा। बता दें कि इसके तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। प्लांट में गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर पानी और साॅलिड वेस्ट को अलग-अलग किया जाएगा। पानी सिंचाई के उपयोग में लिया जाएगा, जबकि साॅलिड वेस्ट से खाद तैयार की जाएगी।
FSDdEMPWmVblyzu