उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र के गांव ओगर नगला राजू निवासी ग्राम प्रधान चंद्रपाल सिंह (55) बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर-टॉली में ईंट भरकर अपने साथी गांव के ही मुकेश उर्फ मुक्के व अलिजान के साथ अलीगढ़ में एटा चुंगी गए थे। वापस लौटते समय पिपलौठ-गोकुलपुर मार्ग के पास किसी वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-टॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर ग्राम प्रधान चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके दोनों साथी भी घायल हो गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे ग्राम प्रधान को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने चंद्रपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ग्राम प्रधान ने अपने पीछे दो बेटा, दो बेटियों को रोते बिलखते छोड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































