उत्तर प्रदेश के मथुरा–कासगंज रेल मार्ग पर हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के निकट सासनी गेट क्रॉसिंग पर शुक्रवार की सुबह सीमेंट से भरे ट्रैक्टर का हुक टूट गया। इस कारण ट्रैक्टर ट्रॉली सहित रेल ट्रैक पर फंस गया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। करीब 18 मिनट तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। इस कारण मथुरा-टनकपुर एक्सप्रेस और मथुरा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन को आउटर पर रोकना पड़ा। ट्रैक्टर हटने के बाद रेल मार्ग पर आवागमन सुचारु हो सका। तब जाकर रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली। आरपीएफ ने ट्रैक्टर को सीज कर दिया। चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सुबह सबकुछ सामान्य चल रहा था। विपिन पुत्र बंगाली निवासी फैंचुरी थाना जैत जिला मथुरा सीमेंट से भरे हुए ट्रैक्टर को लेकर सासनी गेट रेलवे क्रॉसिंग पर निकल रहा था। ट्रैक्टर ट्रॉली में वजन होने के कारण अचानक उसका हुक टूट गया, जिससे ट्रैक्टर व ट्राॅली अलग हो गए। जानकारी होने पर रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रैक से हटाया। इस कारण मथुरा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन व टनकपुर-मथुरा ट्रेन को आउटर पर करीब 18 मिनट तक रोका गया। ट्रैक्टर की वजह से सासनी गेट रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन सुचारु हुआ। आरपीएफ के कार्यवाहक प्रभारी बनी सिंह ने बताया कि चालक को पकड़ लिया है। ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। काफी देर से ट्रेन आउटर पर रुकी है। यह जानकारी हुई कि आगे ट्रैक बाधित हो गया है। इस कारण गंतव्य की दूरी तय करने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। काफी परेशानी भी हो रही है। -मोहम्मद तारिफ, यात्री मथुरा जा रहे हैं। काफी देर से ट्रेन स्टेशन से पहले रोक दी गई है। इस कारण दूरी तय करने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। यदि ट्रैक बाधित हुआ है तो स्टेशन पर गाड़ी को रोकना चाहिए। -राजेश, यात्री रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर ट्राॅली आ गई है। इस कारण जाम लग गया है। काफी देर से जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जाम के चलते गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।-दामोदर, राहगीर 10 बजकर 30 मिनट पर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी। ट्रॉली का हुक टूट गया। इस कारण ट्रैक से गुजरने वाली मथुरा-कासगंज व टनकपुर-मथुरा ट्रेन को आउटर पर रोकना पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
I like this web blog it’s a master piece! Glad I observed this ohttps://69v.topn google.Raise blog range