उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीन के विवाद को लेकर बृहस्पतिवार की शाम को लाठी-डंडे चले और मारपीट हुई। एक पक्ष के व्यक्ति का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उसकी पत्नी और बेटी के कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी सोने के कुंडल, जंजीर और पांच हजार रुपये लूट ले गए। रिवॉल्वर की बट से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया और गले में रस्सी से फंदा लगाकर जान से मारने की कोशिश की। उसके बेटे पर भी जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। शोर सुनकर राहगीर बचाने भागे तो हथियारों से लैस यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। आरोप है कि आरोपी पीड़ित किसान की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस ने गुलवीर, नरेंद्र, राहुल, बलवीर, डब्बू और देवेंद्र सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे