उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद थाना फरिहा के पिलख्तर फतेह निवासी सुभाष (32) मंगलवार रात बाइक द्वारा अवागढ़ की ओर से गांव लौट रहा था। रास्ते में गायत्री इंटर कॉलेज राजगढ़ के समीप उसकी बाइक असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर से गुजरे राहगीर की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जेब में मिले कागजों व मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों को सूचना दी। वहीं गंभीर घायल सुभाष को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। दूसरा हादसा थाना क्षेत्र के पैढ़त पुल के समीप हुआ। बोलेरो के ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने के कारण बोलेरो सवार जहानपुर निवासी सविता (30) पत्नी प्रवेश कुमार घायल हो गई। बोलेरो को प्रवेश कुमार चला रहे थे। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी एका अंजीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल महिला को उपचार को भेजा तथा जेसीबी के माध्यम से वाहनों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































