उत्तर प्रदेश के कासगंज। फसलों की बुवाई शुरू होने वाली है। किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद और उर्वरक बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग के द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। जिला कृषि अधिकारी ने निरीक्षण में भौतिक स्टॉक एवं पॉश मशीन में यूरिया का स्टॉक का मिलान न होने पर दो विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए हैँ। वहीं अभिलेख पूर्ण न होने पर चार को कारण बताओ नोटिस भेजा है।जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने कृष्णा खाद भंडार पहलादपुर व रामा खाद बीज भंडार नगला भूरा पर खाद के स्टॉक का निरीक्षण किया। जिसमें भौतिक स्टॉक एवं पॉश मशीन में यूरिया के स्टॉक में भिन्नता पाई गई। दोनों विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रधान जी खाद भंडार कल्याणपुर, एमएस ट्रेडर्स गोरहा, ज्योति बीज भंडार सोरों गेट कासगंज, शंकरलाल बीज भंडार सोरों गेट कासगंज के अभिलेख अपूर्ण पाए गए। चारों दुकानों के विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।सभी खाद बीज व कीटनाशक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि अपने अभिलेख पूर्ण रखें। किसानों को रसीद अवश्य दें और निर्धारित दर पर ही उर्वरकों का वितरण किया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे