उत्तर प्रदेश के एटा। कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के नवीन प्राथमिकता बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की गई। डीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अंत्योदय कार्डधारकों, पंजीकृत श्रमिकों के शत-प्रतिशत कार्ड इसी माह में बनाए जाएं। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के लिए समय से टीकाकरण सत्रों का संचालन किया जाए। सभी चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी समय से स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित हों। श्रम विभाग अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराए। उन्हें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित करे।