उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बरगढ़ के हर्दी खुर्द में रामकैलाश की हत्या के बाद ग्रामीणों व पुलिस का कहना है कि दो रिश्तेदारों के परिजनों के बीच इसके पूर्व भी कई बार विवाद हो चुका है। मृतक के चाचा हेतलाल कोल ने बताया कि रामकैलाश दो भाईयों में सबसे बड़ा था।वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके माता पिता व पत्नी का निधन हो चुका है। उसके एक पुत्र है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस का दावा है कि बुधवार को पूरा खुलासा हो जाएगा। कई महत्वपूर्ण जानकारी उनके पास है।जनचर्चा है कि सोमवार को पुरवा में रामकैलाश की हत्या के बाद हत्यारोपियों ने जाकर थाने में सूचना दी है। इसी दौरान पुलिस ने तीनों को वहीं बैठा लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों में एक धर्मराज मुख्य रूप से हत्यारोपी है।पुलिस जांच मे जुटी हे


































