उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे ताखा। बारिश व ओलावृष्टि के बीच सोमवार रात ताखा ब्लॉक के चार सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति बंद होने से 150 गांवों के लोग रात भर परेशान रहे। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह पानी का संकट रहा। मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए लोग परेशान रहे।सोमवार को हुई बारिश व ओलावृष्टि से क्षेत्र के चार बिजलीघर ऊसराहार, भरतिया कोठी, ताखा, नगरिया सरावा से संचालित फीडरों की लाइनें कई जगहों पर टूट गईं। इसके कारण 150 गांवों में अंधकार छा गया। मौसम तो अच्छा था पर मच्छरों का प्रकोप लोगों को सताता रहा। बारिश थमने पर लोगों को बिजली आने का इंतजार था लेकिन कई जगह तार टूटने से रात भर बिजली नहीं आई। विभागीय कर्मी फॉल्ट तलाशने में लगे रहे।मंगलवार दोपहर तीन बजे के बाद तीन बिजली घरों से जुड़े 130 गांवों की बिजली बहाल हो सकी। ऊसराहार सब स्टेशन से जुड़ी लाइन के 15 खंभे और 12 स्थानों पर तार टूटने से 20 गांवों की बिजली आपूर्ति अब भी ठप है।प्लास्टर का काम बंद कराना पड़ा घनश्याम शर्मा ने बताया कि घर में प्लास्टर का काम चल रहा था। बिजली नहीं आने से पानी का संकट होने पर काम बंद करवाना पड़ा।ग्रामीण प्रमोद यादव ने बताया कि बिजली गुल होने से काफी परेशानी उठानी पड़ी। पूरी दिनचर्या गड़बड़ा गई। काम पर भी नहीं जा सके।
ताखा क्षेत्र के करीब 100 गांवों में रात को सप्लाई नहीं हो सकी। करीब बीस घंटे बाद सप्लाई शुरू हो सकी। 20 गांवों की सप्लाई पोल टूटने से बाधित है, जिसे 36 घंटे में शुरू कर दिया जाएगा।