उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पत्नी की मौत के व्यथित पति ने घर के अंदर ही फंदे से गला कसकर जान दे दी। हादसे के बाद बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। सुरसा थाना के पुन्निया गांव निवासी नंदलाल (38) मेहनत मजदूरी करता था। तीन महीने पहले पत्नी की मौत हो चुकी थी। उसकी दो पुत्री और एक पुत्र है। पत्नी के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी नंदलाल के ऊपर आ गई।बेटियां भी बड़ी हो चुकी थीं। पत्नी की मौत के बाद से वह परेशान था और गुमसुम रहने लगा था। मंगलवार की सुबह जब उसके बच्चे नींद से जागे तो पिता का शव रस्सी से लटका हुआ देखा। बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े।।पुलिस जांच मे जुटी हे
Very interesting details you have observed, thank you for putting up.Raise your business