एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे आईसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही है। सोमवार को इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का रसायन विज्ञान का प्रश्नपत्र था। तैयारी के साथ परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए सोमवार को केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें केंद्र के बाहर नोटिस बोर्ड पर नोटिस चस्पा मिला। जिस पर लिखा था इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। यह परीक्षा अब 21 मार्च को होगी। इस पर परीक्षार्थी वापस लौट गए। परीक्षार्थियों ने बताया, उन्हें जानकारी नहीं है कि परीक्षा क्यों निरस्त की गई है। वह बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा देने आए थे।
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें ई-मेल के माध्यम से परीक्षा निरस्त होने की जानकारी दी गई है। इसी के चलते नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा की गई। यह परीक्षा 21 मार्च को होही। विद्यालय में 135 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं। आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षार्थियों का रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र था। प्रश्न पत्र को निरस्त कर दिया गया। इस पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी नोटिस चस्पा देख वापस लौट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































