औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे अजीतमल के किसानो ने अनन्तराम टोल प्लाज़ा का ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया सोमवार को अनंतराम स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे काफी संख्या में किसानों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे एकत्रित होकर हाईवे पर किनारे की लेन में बैठकर धरना दिया। किसान यूनियन जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरोजनी देवी, अजीतमल ब्लॉक अध्यक्ष केशव सिंह, ध्यान सिंह राजपूत, जीत पाल सिंह, ओम प्रकाश पाल, श्रीराम आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए। वहीं पर किनारे की लेन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया।
इस दौरान मौजूद किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि किसान अन्न का दाता है फिर भी मारा जाता है, चलो चलो दिल्ली चलो, जो न माने झंडे से वो मानेगा डंडे से, जय जवान जय किसान आदि नारे लगाने शुरू कर दिए। धरना स्थल पर मौजूद जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत ने कहा कि किसानों का संपूर्ण बिजली बिल, और कर्ज माफ किया जाए। स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया जाए। एमएसपी गारंटी कानून बनाकर फसल का उचित मूल्य किसानों को दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि देश के शीर्ष पदाधिकारियों के आह्वान पर यह धरना दिया गया है। उधर, किसानों के धरने को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से मौके पर सतर्क दिखे।
किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा, कोतवाल राजकुमार सिंह, अयाना थानाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, सहायल थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी अनंतराम पूजा राठौर सहित भारी पुलिस बल टोल परिसर पहुंच गया। इस दौरान टोल प्लाजा के मैनेजर बीआर शर्मा, ज्वाइंट एजीएम कैलाश नारायण सिंह, शिफ्ट इंचार्ज वीरेंद्र यादव, रूट पेट्रोलिंग मैनेजर जितेंद्र वर्मा आदि टोल कर्मचारी भी टोल संचालन में मुस्तैद रहे। लगभग दो घंटे चले धरने के उपरांत जिलाध्यक्ष ने किसानों के साथ मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी रामौतार को शासन को संबोधित लिखित हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सौंपा एसडीएम किसान नेताओं ने उप जिलाधिकारी रामौतार को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।