उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे ओपीडी में पहुंचने वाले बुखार और पेट दर्द के मरीजों को डॉक्टर जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। इससे पैथोलॉजी में भी भीड़ हो रही है। सोमवार को आठ बजे के बाद ही पैथोलॉजी में सैंपल देने के लिए मरीजों की भीड़ लगना शुरू हो गई। 10 बजे तक अधिक भीड़ होने से सैंपल देने की लाइन में लगे मरीजों में धक्कामुक्की भी हुई। पैथोलॉजी में 124 मरीजों के सैंपल लिए गए पर्चा बनवाने के बाद मरीज डॉक्टर को दिखाने ओपीडी पहुंचे तो यहां भी मरीजों को लाइन में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ा। सोमवार को कुल 1850 मरीजों ने पर्चा बनवाया और ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया। इनमें 427 वायरल फीवर और सर्दी-जुकाम से पीड़ित रहे।
डॉ. कौशलेंद्र प्रकाश ने मरीजों को दवाएं देते हुए सलाह दी कि बदलते मौसम और सुबह-शाम की ठंड में सावधानी जरूरी है। अभी पंखा चलाकर न सोएं, सर्दी से बचाव करें, शरीर में पानी की कमी न होने दें, गुनगुना पानी पीना फायदेमंद रहेगा। बुखार या जुकाम या खांसी होने पर डॉक्टर को दिखाएं और उनकी सलाह पर ही दवा लें। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी अपने निर्धारित समय आठ बजे से शुरू हुई। सुबह से ही मरीजों की भीड़ शुरू हो गई। सुबह 10 बजे पर्चा काउंटर पर भीड़ अधिक होने से पहले पर्चा बनवाने की होड़ में मरीजों में कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई। स्वास्थ्य कर्मियों ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया।