उत्तर प्रदेश के इटावाःजिले में ही नहीं बल्कि सभी जिलों में ठण्ड का कहर जारी है ऐसे में कही कही बारिश भी हो रही है कुछ जिलों में ओले भी गिरे है कपकपाती ठंड में बारिश ने और भी ज्यादा ठंड बढ़ा दी है लोगो का बाहर निकलना मुश्किल है घने कोहरे में ऑफिस जाने वालो को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है इटावा जिले में पिछले एक हफ्ते धूप नहीं निकली है ऐसे लोगो की सेहत व् कार्य दोनों पर असर हो रहा है पूरे प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बारिश की भी एंट्री हो गई है। सोमवार को मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा में बूंदाबांदी के साथ कहीं- कहीं ओले भी पड़े। 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहीं, ठंड से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महोबा, एक-एक चित्रकूट और बांदा के हैं। कानपुर देहात में दो और कानपुर शहर में तीन लोगों की मौत हुई है। बरेली में भी एक सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति की मौत हो गई। जिन लोगो के पास रहने को घर व् खाने को खाना नहीं है वह लोग ऐसे मौसम में मरने को मजबूर है


































