उत्तर प्रदेश के इटावाःजिले में बदमाशों का चोरो का हमेशा ही आतंक रहा है लोगों का देर रात आना जाना मुश्किल होता है क्योकि बेरोजगारी के चलते आज के युवा यही सब करने को मजबूर है शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे मैनपुरी के किशनी से बाइक से लौट रहे थे। आठ बजे के करीब बरालोकपुर गांव के पशु मेला बाजार के पास पीछे से आई बिना नंबर की सफेद कार बाइक के आगे लगा दी। कार से उतरे लोगों ने दोनों के कनपटी पर तमंचा लगा दिया। अभिषेक गुप्ता से पांच हजार व अतुल मिश्रा से 15 हजार नकदी समेत 20 हजार व दवाइयों से भरा बैग लूट लिया। जाते समय बाइक की चाबी भी निकाल ले गए। दोनों के मोबाइल छीन लिए।पीड़ितों ने राहगीरों से मदद मांगी, उनके मोबाइल से घरवालों को फोन किया। यूपी 112 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की और चोरो को पकड़ कर सजा दिलाने की बात कही है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।