आगरा समाचार उत्तर प्रदेश के आगरा मे एक वियक्ति की अचानक देखते ही देखते मौत हो जाती हे ये मामला एक हलवाई का हे आगरा शहर मे एक मिठाई की दुकान का हे रज़ाई मे लेटे-लेटे ही हलवाई की साँसे रुक गयी ओर उसके साथियो को पता भी नहीं चला आज के समय मे आस पास क्या हो रहा हे कोई पता नहीं होता जिंदगी की भागदौड़ मे दरअसल सर्दी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हे इसीलिए अटैक पड़ रहे हे लोगो को
कमला नगर थाना क्षेत्र में एक मिष्ठान भंडार पर हलवाई बैठे-बैठे अचानक लुढ़क गया। अन्य साथी अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिरोजाबादथाना नगला सिंग्गी के गांव दारापुर की ठार निवासी वीरू उर्फ जसवीर (25) हलवाई थे। 26 जनवरी को ही वह कमला नगर स्थित एक मिष्ठान भंडार पर काम करने आए थे। 28 जनवरी को घर चले गए। 31 जनवरी की शाम काम पर लौटे थे। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे वह दुकान पर तीन अन्य लोगों के साथ रजाई में पैर डालकर बैठे थे। दो लोग पास में खड़े थे। बैठे-बैठे अचानक गिर पड़े। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कमलानगर थानाध्यक्ष सोबिंद्र कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण पता चलेगा। परिजन ने कोई शिकायत नहीं की है। जसवीर गिरा तो साथियों ने उसे उठाने का प्रयास किया। उसकी मौत से हर कोई परेशान हो गया। दुकान पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग यही सोचते रहे आखिर जसवीर को ऐसा क्या हुआ कि मौत हो गई। जसवीर 4 दिन पहले ही काम पर लगा था। कर्मचारियों ने बताया कि वह काम सीख रहा था। वह ठीक से काम भी कर रहा था पुलिस मामले की जांच कर रही हे where is firozabad


































