कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे एक लड्की की छेदछाड़ का मामला सामने आया हे लड़की हो औरते कही भी सेफ नहीं हे कुछ लोगो की मांसिकता खराब होने से लड़कियो का जीना मुश्किल हे मोबाइल ओर इंटरनेट का गलत उपयोग करते हे वीडियो बनाकर पोस्ट करना ओर ब्लैकमेल करना एक समस्या बन चुकी हे हमारे समाज की यही सब बच्चो को गलत कदम उठाने पर मजबूर करती हे किशोरी का नहाते हुए वीडियो बनाकर भाई को धमकाकर रुपये मांगने के मामले में अब हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने पुलिस के सामने ही भाई को फोन कर धमकी दी। कहा कि मुकदमा वापस नहीं किया तो बहन का वीडियो वायरल कर देंगे।
यह धमकी तब दी गई है, जब आरोपी अपना दल एस के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले के आरोप के बाद से फरार है। दरअसल, बर्रा where-is-kanpur-nagar-in-india/निवासी 13 साल की किशोरी ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के साथी अंशू सिंह सेंगर पर नहाते समय चोरी से वीडियो बना लेने का आरोप लगाया था। दावा था कि आरोपी ने वीडियो बनाने के बाद उसे दोस्तों को शेयर कर दिया। विरोध पर बड़े भाई से मारपीट कर रुपयों की मांग की और न देने पर मोबाइल छीन ले गए। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद अंशू सेंगर, अजय ठाकुर समेत छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
केस वापस लेने का दबाव बना रहा है आरोप गिरफ्तारी से पहले ही सभी फरार हो गए। जानकारी के अनुसार शिकायत करने के बाद से अजय ठाकुर पीड़ित पक्ष पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। पीड़िता के भाई ने बताया कि फरार हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने गुरुवार को फोन कर धमकाया। उन्होंने डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। लेकिन वहां भी फिर से फोन आ गया और उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर पर इनाम घोषित है। आरोपी लगातार ओपन वाईफाई का सहारा लेकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। पकड़ने के लिए पुलिस व सर्विलांस टीमें लगी हुई है। वहीं, किशोरी का नहाते वक्त
वीडियो बनाने के मामले के मुख्य आरोपी की बहन अपनी मां संग गुरुवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची। उसने किशोरी के भाई पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। आरोप था कि किशोरी का भाई स्कूल आते जाते वक्त अक्सर परेशान करता है। इसके चलते उसने स्कूल जाना बंद कर दिया है। इससे पहले आरोपी की मां और बहन बुधवार को डीसीपी साउथ पहुंचे थे। यहां से उन्हें लौटा दिया गया था। बर्रा थानाक्षेत्र में फरार हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के साथी अंशु सिंह सेंगर ने एक किशोरी का नहाते वक्त वीडियो बना लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही हे