Bhagalpur News – पहले के काल में भी परीक्षा का आयोजन एक समय अंतराल के बाद ये परखने के लिए किया जाता था की आपने कितना सीखा और कैसे सीखा, आज भी परीक्षा का उद्देश्य यही है, लेकिन जब से शिक्षा में ऐसे लोगो का आगमन हुआ है जिनको बहुत कम श्रम करना पड़ा है उन्होंने शिक्षा का महत्त्व को कम करके सिर्फ पास होने पर अधिक बल दिया है, ऐसा ही काम बिहार के भागलपुर के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी भोज का आयोजन किया गया है और लोग जमीन पर बैठकर भोज खा रहे हैं।
लेकिन यह वीडियो किसी भोज का नहीं बल्कि एक परीक्षा का है, जहां यह होड़ लगी है कि चाहे जैसे भी और जितना चाहे नकल कर लो लेकिन शर्त यही है कि परीक्षा में फेल नहीं होना है। यह वायरल वीडियो भागलपुर जिले के तिलकामांझी यूनिवर्सिटी का है जहां स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा चल रही थी और छात्र महानक़ल की तैयारी नहीं बल्कि महानकल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का यह नजारा नवगछिया अंतर्गत ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज भ्रमरपुर का है, जहां स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा की परीक्षा चल रही है। यहां नवगछिया के बनारसी लाल वाणिज्य कॉलेज का सेंटर बनाया गया है। यह परीक्षा आठ जनवरी से शुरू हुई है, जो 16 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा के दौरान छत पर लगभग 200 से अधिक छात्र एक साथ बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।


































