मध्य प्रदेश के इंदोर मे जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। जिसमे इंदौर जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताअेां की संख्या का खुलासा भी हो गया। इंदौर जिले में कुल 27 लाख 62 हजार 507 मतदाता हैं। इनमें से 13 लाख 96 हजार 525 पुरुष और 13 लाख 65 हजार 871 महिला मतदाता है । इंदौर की पांच नंबर विधानसभा मतदाता के लिहाज से सबसे बड़ी है। यहां 4.13 लाख मतदाता हैं,जबकि तीन नंबर विधानसभा में सबसे कम मतदाता है। इस विधानसभा में कुल 188246 मतदाता है। गुरुवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने यह जानकारी दी। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बैठक में उन्होंने बताया कि जिले की मतदाता सूची तैयार की गई है। तय समय में दावे-आपत्तियां को बुलाकर उनका निराकरण भी किया गया है। मतदाता सूची का मतदान केन्द्रों पर वाचन भी बीएलओ के माध्यम से हो चुका है। इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 में 3,63805 मतदाता है, इंदौर-2 में 3,48806 मतदाता है, जबकि इंदौर-3 में 1,88246 मतदाता है। इंदौर-चार की बात करें तो इस विधानसभा में 2,40754 मतदाता है, जबकि इंदौर पांच में सबसे ज्यादा 4,13447 मतदाता है।देपालपुर में 2,67360, महू में 2,81856, राऊ में 3,55844 और सांवेर में 3,02389 मतदाता है। बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में मतदाता सूची में पुनरीक्षण के लिए कुल तीन लाख 37 हजार 709 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे नाम जोड़ने संबंधी फॉर्म-6 के 168409, नाम निरस्त संबंधी फॉर्म-7 के 46555 तथा प्रविष्टि में सुधार के फॉर्म-8 के 120259 आवेदन शामिल है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी व अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में टेंट, साउड सिस्टम, हार-फूल, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, खाद्य सामग्री, विज्ञापन दरों आदि का निर्धारण कर उसे अंतिम रूप दिया गया।
			





















		    











