उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में होली के त्यौहार के तुरंत बाद ही यूपी बोर्ड की कापियो को चेक करने का आदेश हो गया है 19 मार्च से 10वी और 12वी की कॉपियों को शहर के छह केन्द्रो पर चेक किया जायेगा मूल्यांकन में 3589 शिक्षक व शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई जा रही है। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मूल्यांकन होगा। एक शिक्षक एक दिन में 10वीं की 50 तथा 12वीं कक्षा की अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिकाएं जांच सकेंगे। इस दौरान शिक्षक अपने साथ मोबाइल नहीं रख सकेंगे। वहीं, स्टेप मार्किंग के नंबर मिलेंगे। गणित में भी स्टेप मार्किंग के अंक दिए जाएंगे। मूल्यांकन कार्य के लिए शहर में छह केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, डीएवी इंटर कॉलेज, हरसहाय इंटर कॉलेज, पीरोड, एबी विद्यालय इंटर कॉलेज, बिरहाना रोड, बीएनएसडी इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, हरजेंदर नगर इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। हरजेंदर नगर इंटर कॉलेज, जीआईसी और हरसहाय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं और एबी विद्यालय, डीएवी इंटर कॉलेज और बीएनएसडी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा।बोर्ड के कड़े आदेश है की कॉपियों की जाँच सही से हो नहीं तो गलती होने पर टीचर के पैसे काटेंगे
			





















		    











