उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में मुंगीसापुर। डेरापुर के मवईमुक्ता गांव के पास हाईवे किनारे मंगलवार को युवक का शव तिरपाल से ढका मिला। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।पोस्टमार्टम में युवक के शरीर के भीतर और बाहर कई चोटें मिली है। युवक सोमवार की रात जिस दोस्त के साथ गया था, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।बरौर के थनवापुर गांव का निवासी मयंक तिवारी (22) वर्तमान में परिवार के साथ अकबरपुर में पोस्टमार्टम हाउस के पास भुगनियापुर रोड पर रहता था। मयंक कुछ समय पहले तक गोरखपुर की एक फैक्टरी में काम करता था।मंगलवार सुबह उसका शव डेरापुर के मवईमुक्ता गांव के सामने कानपुर-इटावा हाईवे किनारे पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर सीओ रविकांत गौड़, थाना प्रभारी आदेश चंद्र पहुंचे। तलाशी ली तो पहचान पत्र नहीं मिला, लेकिन हाथ की कलाई पर मयंक नाम गुदा हुआ था।पुलिस छानबीन करते हुए मयंक के गांव हुई। सूचना पर मां रीता मौके पर पहुंचीं और शव की शिनाख्त बेटे के रूप में की। मयंक का शव देख मां, भाई विवेक, विनीत व विशेष का रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।मयंक की मां ने बताया कि बेटे का एक साथी है, रात में उसके साथ था। वहीं ट्रैक्टर पर भूसा लादने के लिए बेटे को डेरापुर ले गया था। बेेटे के पास फोन नहीं था। उन्होंने साथी को फोन किया, तो उसने कहा कि मयंक को अभी ओवरब्रिज के पास छोड़ा है।इसके बाद से बेटे का कोई पता नहीं था। इस पर पुलिस ने साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है। वह उसे ओवरब्रिज के करीब छोडने की बात अभी भी कह रहा। वहीं, सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में पेट व सीने व शरीर के भीतरी अंगों पर चोटें मिली हैं।।पुलिस जांच मे जुटी हे


































I’m extremely inspired along with your writing skills and also with the structure in your blog. Is this a paid topic or did you customize it your self? Either way stay up the excellent high quality writing, it is uncommon to see a nice blog like this one these days!