उत्तर प्रदेश के इटावा मे ताखा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की रात एक बजे गोंडा से चलकर दिल्ली जा रही स्लीपर बस कुदरैल गांव के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल बस चालक को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा है। गोंडा जनपद के कलपी थाना क्षेत्र के डोमा गांव निवासी हरविंदर सिंह ने बताया कि वह गोंडा से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही बस ऊसराहार थाना क्षेत्र के गांव कुदरैल के पास पहुंचे तभी बस का संतुलन बिगड़ गया। इससे बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक हरविंदर के अलावा बस में सवार शाहिदा पत्नी फिरोज निवासी टेंशन थाना तखंड दिल्ली और तीन अन्य सवारियां घायल हो गईं। मौके पर पहुंची एक्सप्रेसवे चौकी पुलिस व यूपीडा सुरक्षा टीम ने बस में सवार 60 सवारियों को सुरक्षित बस से निकाला और गंभीर रूप से घायल चालक को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं मामूली घायल सवारियों को प्राथमिक उपचार देकर दूसरे वाहन से भेज दिया। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन के माध्यम से चौपला यार्ड खड़ा करवाया गया। थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि बस का संतुलन बिगड़ने से बस ट्रक से पीछे से टकरा गई। इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चार सवारियों को मामूली चोटें आईं। इन्हें प्राथमिक उपचार देकर दूसरी बस से भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































