उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे मंसाछापर। आकांक्षात्मक ब्लॉक विशुनपुरा के 13 गांव में ओडीएफ प्लस योजना का शुभारंभ शनिवार को हुआ। प्लास्टिक और कचरा प्रबंधन के लिए सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर इसकी शुरुआत की गई। सफाई कर्मचारी गांव में घूमकर प्लास्टिक को एकत्र कर आरआरसी सेंटर पर एकत्र करेंगे। यह अभियान तीन जून तक चलाया जाएगा।विशुनपुरा ब्लॉक में 13 गांव को ओडीएफ प्लस में चयन किया गया था। शासन के निर्देश के बाद डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने सभी ग्राम प्रधान और सचिव को गांव में रहकर सफाई कराने और प्लास्टिक एकत्र करने का निर्देश दिए थे। मंगलवार को सभी 13 ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर प्लास्टिक एकत्र कराकर निर्माण हुए आरआरसी सेंटर पर उसे रखवाया गया। ब्लॉक के खेसिया, चिरगोड़ा, खजुरिया, पड़री पीपरपाती, मनिकौरा, नरचोचवा, बबुइया हरपुर समेत सभी 13 गांव में विशेष सफाई अभियान और प्लास्टिक और कचरा एकत्र कराकर आरआरसी सेंटर पर रखवाया गया। यह अभियान तीन जून तक चलेगा।बिना मास्क और हैंड ग्लब्स के हो रहा कार्य डीपीआरओ ने सभी ग्राम प्रधान और सचिव को सफाई कर्मचारियों को मास्क और हैंड ग्लब्स देकर सफाई और कचरा प्रबंधन करने का निर्देश दिए थे, लेकिन उनके आदेश का पालन उनके ही जिम्मेदार नहीं कर सके। सफाई कर्मचारी बिना सेफ्टी के ही कार्य करते मिले।