एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा के एक युवक हादसे का शिकार हो गया वह घर से बाइक लेकर एटा अपने किसी रिश्तेदार को लेने आ रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया हादसा मिरहची थाना क्षेत्र के अख्तौली सहफन के पास हुआ। मूल रूप से रतनपुर अख्तौली निवासी कुलदीप ने सोलर पैनल आटा चक्की लगाई थी। इसके उद्घाटन के मौके पर देवी जागरण का कार्यक्रम तल रहा था। देर शाम एक रिश्तेदार का फोन आया कि वह आ रहे हैं।
मेन रोड से गांव के लिए साधन नहीं मिलेगा।इस पर कुलदीप बाइक लेकर उन्हें रिसीव करने के लिए निकला लोग कहते हे अच्छा कम करो सब ठीक होगा फिर उन माँ बाप से कहाँ गलती हो गयी घर मे तो देवी जागरण हो रहा था फिर भी इतना बड़ा संकट आ गया जो लड़के को ही निगल गया। रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। कुलदीप उछलकर दूर जा गिरा। कुछ ही समय में उसने दम तोड़ दिया। खबर मिली तो घर में मातम छा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































