इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र के गाँव मे शादी की खुशिया दो पल मे ही मातम मे बदल गयी बेटे की बारात निकलने से चंद मिनट पहले ही पिता की मौत हो गयी घर मे लड़के की शादी थी ओर पिता खुशी खुशी सारे काम कर रहे थे दिन मे तिलक समारोह का कम पूरा हुआ शाम को बारात निकालने की तैयारी चल रही थी घर के बाहर बैंड बज रहा था लड़की पक्ष मैरिज होम में बरात के स्वागत की तैयारी कर रहा था।
बरात कार्यक्रम स्थल पर पहुंच पाती इससे पहले ही दिनेश सविता के अचानक सीने में दर्द उठा और पसीना निकलने लगा। परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने उपचार शुरु किया, लेकिन पांच मिनट बाद ही दिनेश सविता को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।लड़के की माता का तीन वर्ष पहले ही देहांत हो चुका था अब पिता का हाथ भी सिर से उठ गया शादी वाले दिन ही पिता की मौत ने लड़के व पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया
बड़े बेटे सौरभ सविता और बेटी बबली की शादी पहले हो चुकी है। दिनेश सविता की मौत से परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। आनन-फानन में सराय भूपत प्रधान के पति रमेश यादव और घर के लोगों ने शादी की रस्में अदा कराईं। उसके बाद पूर्व नायब सूबेदार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया पुलिस मामले की जांच कर रही हे