दिल्ली और आस पास के इलाकों में अभी मानसून का ब्रेक है। लेकिन बीच बीच में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली और आस पास के इलाकों में बारिश हुई।दिल्लीवाले तेज धूप और उमस बढ़ने के कारण चिपचिपी गर्मी से फिर बेहाल हैं। ऐसा मानसून के ब्रेक लेने के कारण हो रहा है। मानसून की लाइन के मैदानी इलाकों की जगह पहाड़ों से गुजरने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है। हालांकि दो दिन बाद 19 अगस्त को हल्की बारिश होगी। इससे तापमान में कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। वहीं उमस अभी ऐसे ही परेशान करती रहेगी। मानसून की लाइन पहाड़ों से नीचे आने पर ही बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.1 और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ देर के लिए तेज धूप निकली, जिसने खूब पसीना निकाला। बीच में चली हवा ने थोड़ी राहत जरूर दी। अधिकतम नमी का स्तर 90 फीसदी और न्यूनतम 59 फीसदी रहा। मंगलवार को मौसम सुहावना होने के कारण कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर हुई। इस कारण से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 000.2 मिमी बारिश हुई। बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अभी मानसून की लाइन पहाड़ों में सक्रिय है। उन्होंने आगे कहा कि इस कारण से वहां खूब बारिश हो रही है, जबकि दिल्ली में अभी ब्रेक लगा हुआ है। मानसून पहाड़ों से गुजर रहा है, यह एक्टिव ब्रेक साइकिल होता है। ऐसा हर साल होता है। 19 और 20 अगस्त को छोड़ दें तो कम से कम एक सप्ताह तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है।



































I enjoy your writing style really enjoying this site.
I am often to blogging and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your site and keep checking for new information.