उत्तर प्रदेश के चित्रकूट। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय पर जीत की खुशी मनाई। मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अब 2024 में भी भाजपा को इसी तरह की जीत मिलेगी।रविवार को सुबह से लोग टीवी व मोबाइल पर चार राज्यों के चुनाव परिणाम जानने के लिए आंख लगाए रहे। जैसे ही भाजपा को कई स्थानों पर बढ़त मिली वैसे ही भाजपाइयों की खुशी का ठिकाना न रहा।
शहर के धनुष चौराहे पर आकर भाजपाइयों ने मिठाई बांटकर आतिशबाजी की। जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि यह विजय लोकसभा चुनाव के पूर्व स्पष्ट जनादेश है।सांसद आरके पटेल ने कहा कि यह विजय जातिवादी, वंशवादी राजनीति को समाप्त करने का शंखनाद है। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि वोटबैंक तुष्टीकरण की पॉलिटिक्स को खत्म करने का संकल्प है।
डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि सबको 2024 के विजय के लिए सक्रिय प्रयास करना होगा। ब्लाॅक प्रमुख सुशील द्विवेदी, जिला महामंत्री आलोक पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, प्रेमलाल बाल्मिीकि,अश्विनी अवस्थी, राजीव त्रिपाठी, हीरो मिश्रा, निर्मलेन्द्र पांडेय, शानू गुप्ता, गोलू गर्ग, मोहित, विनीत पयासी, प्रेमलाल, अखिलेश रैकवार, श्रद्धांशु आदि मौजूद रहे।
			





















		    











