उत्तर प्रदेश के मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में खरगजीत मिश्र मेमोरियल जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में राॅयल क्रिकेट क्लब मैनपुरी ने रॉयल क्लब किशनी को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।रविवार को राॅयल क्लब किशनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
निर्धारित 25 ओवर के मैच में राॅयल क्लब किशनी की पूरी टीम 12.4 ओवर में महज 56 रन पर सिमट गई। ऋषभ ने 16 और प्रशुम ने 11 रन बनाये। राॅयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज वरुण और अतुल ने चार-चार विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राॅयल क्रिकेट क्लब ने 11.2 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। टीम की तरफ से अश्वनी ने नाबाद 23 और अमित ने 22 रन बनाए।
राॅयल किशनी के गेंदबाज सुमित और अनुराग को एक-एक विकेट मिला। मैच में अंपायरिंग प्रमोद कुमार और पंकज सिंह ने और स्कोरिंग आरजू सक्सेना ने की। मैच के दौरान एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, प्रवीन भंसाली, देवेश चतुर्वेदी, प्रबल प्रताप सिंह, मोहित प्रकाश मौजूद रहे।