उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कंचौसी। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर घसापुरवा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए।घसापुरवा के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। युवक की उम्र 25 वर्ष के आसपास है। वह सफेद रंग की टीशर्ट पहने था। युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
शव चिचौली के शवगृह में रखवा दिया गया है। कहा कि यह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या है या हादसा, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।कंचौसी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार के मुताबिक इटावा से कानपुर के लिए स्पेशल ट्रेन जा रही थी। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































