उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एरवाकटरा (औरैया)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तुर्कपुर यासीन गांव के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रॉला और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रॉला चालक केबिन में फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। कुदरकोट निवासी चालक नदीम खान उर्फ शीबू (28) ट्रॉला में गिट्टी लाद कर मैनपुरी गया था। वहां से ट्रॉला खाली कर वापस आ रहा था। रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उमरैन में तुर्कपुर यासीन गांव के पास ट्रॉला सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गया।वहां से सैफई रेफर किए गए चालक ने दम तोड़ दिया।
हादसे में इटावा निवासी ट्रॉला का खलासी व कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी डीसीएम चालक भी घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रॉला को सड़क से हटवाकर बाधित यातायात बहाल कराया। हादसे की वजह ट्रॉला का ओवरटेक करना बताया जा रहा है।डीसीएम कानपुर से वेल्डिंग रॉड लादकर गाजियाबाद जा रही थी। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने वहां ट्रॉला चालक नदीम को क्षतिग्रस्त केबिन में फंसा पाया। वहीं खलासी इटावा के कल्ली निवासी बजरुद्दीन को चोटें आईं थीं।
ग्रामीणों ने फौरन केबिन तोड़कर चालक को बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पाकर एंबुलेंस और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।घायल ट्रॉला चालक नदीम को पीआरबी वाहन से सीएचसी पहुंचाया। वहां उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टर ने नदीम को सैफई रेफर किया जबकि खलासी बजरुद्दीन व कानपुर देहात के रसूलाबाद के पालनगर निवासी डीसीएम चालक वीरेंद्र सिंह को सीएचसी भेजकर उनका उपचार कराया गया थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि घायल ट्रॉला चालक को सैफई रेफर किया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











