उत्तर प्रदेश के औरैया अजीतमल। बाजार में युवक से हुए विवाद के बाद गुस्साए लोगों ने घर पर पहुंच कर तोड़फोड़ कर पथराव किया। बीएसएफ जवान की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत 25 लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू की है। अजीमतल कस्बे के शास्त्रीनगर निवासी लाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह बीएसएफ में जवान है। कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आया था। शुक्रवार को वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भीखेपुर गया था। घर पर बेटा भरतजी अकेला था। शाम को बेटा बाबरपुर बाजार गया था। वहां पर उसका विद्यानगर बाबरपुर निवासी अभय राजावत से विवाद हो गया था। आरोप लगाया कि बेटे के घर आने के कुछ देर बाद आरोपी अभय अपने बड़े भाई अतुल व 20 से 25 लड़कों के साथ उसके घर पर आ धमका। आरोपियों ने उसके घर में घुस कर बाइक, कूलर व दरवाजों में तोडफ़ोड़ की। बेटे ने किसी तरह छत पर चढ़कर आरोपियों से अपनी जान बचाई। इस पर आरोपियों ने पथराव कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर मौके से भाग निकले। कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर सगे भाइयों समेत 25 लोगों पर मारपीट, बलवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी अभय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































