उत्तर प्रदेश के औरैया बिधूना (औरैया)। नगर से मुर्गा बेच कर सौरिख कन्नौज जा रहे पिकअप चालक व क्लीनर के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर नकदी व पिकअप लूट ली। सरेआम लूटपाट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ कर पिकअप बरामद कर ली है।कन्नौज के सौरिख निवासी लोडर चालक साहबे आलम ने बताया कि वह क्लीनर बहार आलम के साथ शनिवार सुबह एकता पोल्ट्री फार्म की पिकअप से मुर्गे लेकर बिधूना बेचने आए थे। मुर्गे बेचने के बाद आठ बजे के करीब वह वापस सौरिख जा रहे थे। जैसे ही ऐरवाकटरा-बिधूना मार्ग पर प्रहलादपुर के पास पिकअप पहुंची। तभी सड़क किनारे खड़े छह-सात लोगों ने गाड़ी को रोक ली। आरोप है कि उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और बैग में मुर्गा बिक्री के रखे 85 हजार रुपये लूट लिए। बताया कि इसके बाद एक युवक गाड़ी की चाभी छीन कर पिकअप लेकर भाग निकला। किसी तरह वहां से भाग कर उसने पुलिस को जानकारी दी। लूट की घटना होते ही पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी और आस पास के गांव में दबिश दी। इस बीच पुलिस को भटौली गांव के बाहर से पिकअप लावारिस हालत में खड़ी मिली। गांव के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गाड़ी को लेकर थाने आई। इसके बाद कई जगहों पर दबिश देकर चार संदिग्धों को उठाया है। कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट का मामला सामने आ रहा है। पूछताछ के लिए चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे